बॉयफ्रेंड की माँ ने दी साड़ी: इरा खान बोलीं- हर संडे पहनूंगी

बॉयफ्रेंड की माँ ने दी साड़ी: इरा खान बोलीं- हर संडे पहनूंगी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साड़ी में फोटो शेयर की है.

खास बात यह है कि यह साड़ी उनके बॉफ्रेंड नुपुर शिखरे की मम्मी ने दी है. एक फोटो में वह नूपुर की मां के साथ पोज देती नज़र आ रही हैं.

वहीं कैप्शन में इरा खान ने लिखा कि उन्होंने जो साड़ी पहनी है वह उन्हें उनके बॉयफ्रेंड की मां ने दी है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बॉम्बे की खादी सूती साड़ी. रविवार की शुभकामनाएं. प्रीतम शिखरे साड़ी के लिए धन्यवाद.

आपको बता दें इस फोटो को पोस्ट करते हुए इरा खान ने लिखा है कि उन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद है और वह हर रविवार को कुछ घंटों के लिए साड़ी पहनेंगी.

कई फोटो उन्होंने अपनी मां रीना की साड़ी में भी साझा किया है. इरा खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.

आए दिन फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. बता दें इरा खान डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ संबंधी मुद्दों पर फैंस से बात भी करती हैं.

मोहम्मद आमिर